मित्र को इनाम मिलने पर बधाई पत्र।
सी-9/96, पाराशर भवन
यमुना विहार, दिल्ली
15 जनवरी, 2010
प्रिय मित्र मनोज,
सप्रेम नमस्कार।
यह जानकर बड़ी खुशी हुई कि खो-खो प्रतियोगिता में तुम्हारी टीम की जीत हुई है। इस प्रतियोगिता में तुम्हें पहला इनाम मिला है। इस सफलता के लिए तुम्हें बहुत-बहुत बधाई।
खेल-कूद में तुम इसी तरह खूब तरक्की करो, यही भगवान से मेरी प्रार्थना है।
तुम्हारा मित्र,
श्याम।