Bimari ke Baad apni halat ke bare me mataji ko patra“बीमारी के बाद अपनी हालत के बारे में माँ को पत्र” Hindi Letter Writing.

बीमारी के बाद अपनी हालत के बारे में माँ को पत्र।

 

Patra-lekhan

रामनगर मंडोली

शाहदरा, दिल्ली

4 अगस्त, 2010

पूज्य माताजी,

सादर प्रणाम।

आशा है, आप सब लोग सकुशल होंगे। पिछले हफ्ते मुझे ‘फ्लू’ हो गया था। समय पर डॉक्टर से दवा ले ली थी। अब मैं बिलकुल ठीक हूँ। डॉक्टर ने अभी दो दिन आराम करने के लिए कहा है। चाचाजी और चाचीजी मेरी देखभाल कर रहे हैं। मेरे मित्र भी मुझसे मिलने आते रहते हैं।

माँ, तुम मेरी जरा भी चिंता न करना। गणेशोत्सव के दिनों में मैं घर आऊँगा। तब तक मेरी घटक परीक्षा भी समाप्त हो जाएँगी। पिताजी को प्रणाम और सोनल को प्यार।

तुम्हारा आज्ञाकारी बेटा,

संगीत कुमार।

Leave a Reply