बड़े भाई को पुत्र जन्म पर बहिन का बधाई पत्र।
कानपुर ।
दिनांक 5 अगस्त,
आदरणीय भाई साहब,
सादर नमस्ते ।
अत्र कुशलं तत्रास्तु । भैया । पुत्र जन्म के उपलक्ष्य में कोटि-कोटि बधाइयाँ । जब से मैंने यह सुखद समाचार सुना है, मैं फूली नहीं समा रही हूँ । नन्हे से शिशु को देखने को मन लालायित है। भवानी माँ ने बहुत दिनों के बाद यह दिन दिखाया है। भगवान करे नवजात शिशु स्वस्थ एवं दीर्घायु होवे।
आशा है कि भाभी जी का स्वास्थ्य तो ठीक होगा । नन्हे शिशु के लिए कुछ कपड़े श्री राधेश्याम जी के हाथ भिजवा रही हूँ। सभी कपड़े अनुमान से बनाए हैं, सो कदाचित ढीले होंगे । मेरे योग्य और कोई सेवा हो तो सूचित करना।
आपके जीजा जी भी आप सबको बधाइयाँ लिखवा रहे हैं। पूछ रहे हैं कि मुँह का नाप कब भिजवाना पड़ेगा ? माता जी, पिता जी व भाभी जी को हम दोनों की नमस्ते कहना । नवजात शिशु को मृदुल प्यार ।
आपकी स्नेहमयी बहिन,
सरला