Pitaji se ruypye mangwane ke liye patra “पिता जी से रुपये मँगवाने के लिए पत्र” Hindi Letter Writing for class 7, 8, 9, 10 students.

पिता जी से रुपये मँगवाने के लिए पत्र।

 

Patra-lekhan

170-एफ, कमला नगर,

दिल्ली ।

दिनांक 31 जनवरी, …..

पूज्य पिता जी,

सादर प्रणाम ।

अभी-अभी प्रधानाचार्य महोदय का एक आदेश मिला है कि वार्षिक परीक्षा शुल्क, मार्च के स्थान पर फरवरी में ही लिया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक विद्यार्थी विदाई समारोह के लिए भी दस-दस रुपये जमा करा दे ।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि इस बार दो सौ रुपये के स्थान पर चार सौ रुपये मनीआर्डर द्वारा 10 फरवरी से पूर्व भिजवा दें । कारण, परीक्षा शुल्क देने के बाद कुछ सहायक पुस्तकें भी क्रय करनी हैं । इनसे मेरी रही सही पढाई की कमी दूर हो जाएगी।

मेरा अध्ययन सुचारु रूप से चल रहा है । वार्षिक परीक्षा फल इस बात की पुष्टि कर देगा।

माता जी को चरण स्पर्श, बड़े भाई साहब को नमस्कार और सविता को मृदुल प्यार ।

पत्रोत्तर की प्रतीक्षा में ।

आपका आज्ञाकारी पुत्र,

नितिन

Leave a Reply